कोरोना के मामलों उतर-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 15 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से मौत की संख्या में इजाफा दर्ज किया है. बीते 24 घंटों में देश कोविड के 231 मरीजों की मौत हुई है. जबकि, संक्रमण के 15 हजार 786 नए मामले मिले हैं. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 41 लाख 43 हजार 236 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 53 हजार 42 मरीज जान गंवा चुक हैं. फिलहाल देश में 1 लाख 75 हजार 745 मरीजों का इलाज जारी है.

भारत ने अपने कोविड रोधी टीकाकरण के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए गुरुवार को एक अरब खुराक का आंकड़ा पार कर लिया जिसके चलते देश में जगह-जगह जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड रोधी टीकाकरण के तहत नौ महीने में मिली इस उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत बताया. मोदी ने यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का भी दौरा किया और अस्पताल के कर्मचारियों तथा कुछ लाभार्थियों से बातचीत की. उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी थे.