देश में कोरोना संक्रमण रोकने का नाम ही नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार ने अब कोरोना पर काबू पाने के लिए 31 दिसंबर तक के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए है। इस नए निर्देश में सरकार ने राज्य सरकार के लिए आदेश निकला है कि वो कंटनेमेंट जोन के बहार बिना केंद्र सरकार से सहमति के लॉकडाउन नहीं लगाए। और केंद्र सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू की जवाबदारी राज्य सरकार को दी है। सरकार ने अभी अन्तर्राज्य आवाजाही पर कोई रोक नई लगाया है। साथ ही स्विमिंग पूल और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी होगा।
पिछले 24 घंटे का हाल
देश में पिछले 24 घंटो में 524 मौतें हुई है और नए 44,489 कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आई है। बीते 24 घंटो में 36,367 मरीजों ने कोरोना को मत दिए। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज गुरुवार सुबह 8 बजे जारी किये है।
दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 5,246 नए मामले
राजधानी दिल्ली में अभी भी कोरोना केस के मामले में कोई कमी नई आई है। हालांकि दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या सबसे अधिक है और बीते 24 घण्टे में 61,700 हुए है। दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 5,246 नए मामले मिले है और 5,361 कोरोना मरीज स्वास्थ हुए है। इसी 24 घंटे में 272 इलाके कंटेनमेंट जोन में बदले गए।