Corona: संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में, दूसरे नम्बर पर हैं भारत

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Corona

भारत में कोरोना(Corona) की तीसरी लहर को लेकर भले ही सख्ती कम होती जा रही हैं लेकिन पूरी दुनिया में इसका प्रकोप अभी भी जारी हैं ताजा आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13 हजार 827 लोग इस बिमारी का शिकार हो चुके हैं और अपनी जान से हाथ धो चुके हैं वहीं अभी तक कुल मरने वालों की बात करें तो अब यह बढ़कर 56 लाख 85 हजार 892 तक पहुँच गई है।

जानकारी के मुताबिक़ न्यूजीलैंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 16,442 मामले हो गए हैं। यह जानकारी न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले सामने आये हैं यहां कुल 103 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं आपको बता दे कि अभी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक केस अमेरिका में देखने को मिल रहें हैं, जानकारी के मुताबिक़ वहां कोरोना से अभी तक 7.53 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 8,90,770 लोग इस बिमारी से अपनी जान गवां चुके हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है, सरकारी न्यूज़ एजेंसी ‘भाषा’ के अनुसार पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह तक देश में कोविड संक्रमण के 1 लाख 61 हजार 386 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं देश में काेरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16 लाख 21 हजार 603 हो गयी है। हालांकि इस महामारी से अभी तक कुल 3 करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग उबर चुके हैं। जबकि 1733 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,97,975 हो गया है।