मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) पर महाराष्ट्र में विवाद गहराता जा रहा है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित इतिहास को गलत तरिके से फिल्म के रूप में पर्दे पर लाने के आरोप फिल्म के निर्माता-निर्देशक के ऊपर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के द्वारा विशेष तौर पर इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है।
ठाणे के मल्टीप्लेक्स में हुआ हंगामा
दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक मल्टीप्लेक्स में चल रहे मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ के शो को एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के द्वारा भारी हंगामे के साथ बंद करवा दिया गया। इसके साथ ही उनके समर्थकों के द्वारा फिल्म देखने वाले एक दर्शक की पिटाई करने की जानकारी भी सामने आई है। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड का फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर आरोप है कि उनके द्वारा इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित इतिहास को गलत तरिके से प्रदर्शित किया गया है।
अभिजीत देशपांडे ने डायरेक्ट की है फिल्म
मराठी फिल्म ‘हरहर महादेव’ जिसपर महाराष्ट्र पर विवाद गहरा रहा है, उसका निर्देशन अभिजीत देशपांडे नाम के डायरेक्टर ने किया है। इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति रहे बाजी प्रभु देशपांडे को केंद्र में रखकर लिखी गई है, जिन्होंने 300 सैनिकों के साथ बीजापुरी सेना के 12000 सैनिकों से युद्द किया था । फिल्म समीक्षकों के द्वारा फिल्म की तारीफ़ की गई थी, जबकि अब फिल्म का विरोध देखने को मिल रहा है।