‘केजरीवाल’ की रैली से पहले लगाए गए विवादित पोस्टर, लिखा- हरियाणा का गद्दार…

Share on:

हरियाणा में आगामी चुनाव को लेकर प्रचार शुरू हो गया है। ऐसे में पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार बनाकर आमआदमी पार्टी दांव खेलने के जुगाढ़ में लग गई है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पहले जींद में विवादित पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। इन पोस्टरों पर ‘हरियाणा का गद्दार’ ‘अरविंद केजरीवाल’ लिखा है। बता दे 29 जनवरी को केजरीवाल की जींद में रैली होनी है।

इन क्षेत्रों में लगाए गए पोस्टर
बता दे जिन इलाकों में ये पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें जुलाना की अनाज मंडी समेत शहर के विभिन्न इलाकों, एकलव्य स्टेडियम के गेट, बस स्टैंड, रानी तालाब, पुराने बस स्टैंड, अंडर-पास, पटियाला चौक समेत में शहर की सभी प्रमुख स्थान शामिल है।

‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
वहीं ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार दिल्ली में विकास के काम कर रहे है उससे सभी दल डर गए है। इससे पहले रोहतक में पिछले वर्ष नवंबर में भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे।