लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला जारी, तीन लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किये जमा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज दिनांक तक तीन लाख 32 हजार 743 आवेदन जमा हो चुके हैं। जिले में गत 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था। आवेदन-पत्र जमा करने के लिये जिले में व्यापक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी हैं। जिले में सर्वाधिक आवेदन इंदौर नगर निगम क्षेत्र में जमा हुए हैं। आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है।

कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाये रखें जिससे कि किसी भी महिला को आवेदन-पत्र जमा करने में दिक्कत नहीं आये। जिले में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। यह कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। बैंकों में सिंगल विण्डो व्यवस्था की गयी है। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक एक लाख 19 हजार 685 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा किए हैं। इसी तरह जिले की आठों नगर परिषदों में 24 हजार 32 तथा इंदौर नगर निगम क्षेत्र में एक लाख 89 हजार 26 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं।

Also Read : गर्मियों के दिनों में डिहाइड्रेशन होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की देपालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 33086, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में 27317, महू ग्रामीण क्षेत्र में 29819 तथा सांवेर ग्रामीण क्षेत्र में 29463 आवेदन जमा हो चुके हैं। इसी तरह नगर परिषद बेटमा में 2168, केंट बोर्ड महू में 3476 देपालपुर में 2648, गौतमपुरा में 2530, हातोद में 1692, मानपुर में 919, महू गांव में 3939, राऊ में 3771 तथा नगर परिषद सांवेर में 2889 महिलाओं द्वारा आवेदन किए गए हैं। जिले में आवेदन पत्र जमा करने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले में 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं।