MP: लगता है इन दिनों कांग्रेस के नेता आलाकमान से कुछ नाराज चल रहे हैं. लगातार पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले जहां कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ कमलनाथ को दे दिया था. वहीं अब बुरहानपुर की कांग्रेस नेता प्रीति सिंह राठौर ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रीति सिंह राठौर ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उनका नाम बुरहानपुर की लोकप्रिय महिला नेता में शामिल है. सर्वे के अनुसार उनका नाम नंबर वन पर आता है वह बुरहानपुर सामान्य महिला सीट से प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसी से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस नेत्री प्रीति सिंह राठौर के इस्तीफे को पीसीसी चीफ कमलनाथ मंजूर करते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी. क्योंकि कुछ दिनों पहले जब कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपना इस्तीफा सौंपा था तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ इस इस्तीफे को मंजूर नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा मंजूर कर लिया था.