इंदौर में उलट-फेर पर बौखलाई कांग्रेस, नेता भूले मर्यादा, बोले- ‘अक्षय बम, तुम तो निकले फुस्सी बम..,’

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. जी हां, आपको बता दे कि इंदौर से चुनावी माहौल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक कल इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बड़ा उलटफेर करते हुए सभी पार्टी के नेताओं को चौंका दिया है.

बता दे कि कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता माने जाने वाले अक्षय बम ने अपनी अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का दमन थाम लिया हैं. बता दे कि अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस लेते हुए पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया और वे बीजेपी में शामिल हो गए. अक्षय बम के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी सामने आते ही कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया और पार्टी ने नेताओं ने एक के बाद एक कई तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया जो अभी भी जारी है.

इस दौरान पार्टी के कई ऐसे नेता भी सामने आए है जो अक्षय बम के बीजेपी में जाने के बाद से बौखला गए है और अपनी मर्यादाओं को भी भूल चुके है, तो कई नेता आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए नजर आ रहे है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा का भड़काऊ बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अक्षय बम को लेकर जमकर भड़ास निकाली और लिखा- अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो….हैं, जो अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में ….हो ? वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो, वही कारण हमेशा कायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा. विश्वासघात मंहगा पड़ेगा.

तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा है कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व ने घुटने टेक दिए हैं. इसके साथ ही अक्षय के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. गौरतलब है कि इंदौर से अक्षय कांति बम ने लोकसभा चुनाव के लिए बतौर कांग्रेस प्रत्याशी होते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया. उनके इस फैसले के बाद से राजनीतिक पार्टियों में हड़कंप मच गया है.