Commonwealth Games 2022: रेसलर्स ने की करवाई मेडल्स की बारिश, रवि के बाद विनेश फोगाट ने खेला गोल्डन दांव

diksha
Published on:

Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22 वा कॉमनवेल्थ गेम खेला जा रहा है. आज गेम्स का नौवां दिन है और लगातार भारतीय खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं. रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विनेश फोगाट और रवि दहिया ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है.

पहलवानों में विनेश फोगाट लगातार अपना दम दिखाती नजर आ रही हैं. उन्होंने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिला दिया है. 53 किलो भार वर्ग के मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका की केशनी मदूरवलगे को 5-0 से मात दी.

Must Read- आधार कार्ड में दर्ज बायोमैट्रिक डाटा को इस तरह करें सुरक्षित, जानें आसान स्टेप्स

पुरुषों के 57 किलो भार वर्ग में रवि दहिया ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने नाइजीरिया के ई विल्सन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-1 से मात दे दी. यह कॉमनवेल्थ गेम में भारत का 10वां गोल्ड था.