आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश: सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 2 दिन में करे यातायात शुरू

Piru lal kumbhkaar
Published:

आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मच्छी बाजार सरस्वती नदी के किनारे किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र गैरोठिया, उपयंत्री श्री देवीश कोठारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश: सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 2 दिन में करे यातायात शुरू

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 11 बजे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्यो का मच्छी बाजार चौराहे से नयापीठा होते हुए, सिलावटपुरा चौराहा तक निरीक्षण किया गया। आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मच्छी बाजार क्षेत्र में सडक निर्माण कार्य के साथ ही रिव्हर फ्रंट डेव्हलपमेंट के तहत नदी किनारे कॉरिडोर का निर्माण, ग्रीन व्यु, पाथ-वे व फुटपाथ व अन्य विकास कार्य किया जाना है।

must read: Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को मिली जमानत, कल हो सकती है रिहाई

निर्माण कार्य के तहत पूर्व में 125 से अधिक रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास में विस्थापित किया गया था, साथ ही बाधक को हटाने का जो कार्य शेष रहा है उसे भी शीघ्र पूर्ण करने तथा निर्माणधीन सडक के केरवेज तथा किनारे स्थाई अतिक्रमण को आगामी 2 दिवस मे पूर्ण करने के संबंध में आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

must read: Airtel यूजर के लिए खुशखबरी, कंपनी ने लॉन्च किया एक्सस्ट्रीम प्रीमियम

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मच्छी बाजार चौराहे से नयापीठा व आगे तक बनाई गई सडक निर्माण के पश्चात सडक पर खडे ठेले वालो व अन्य दुकानो के सामान को हटाने व रिमूव्हल कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये गये। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नयापीठा रोड पर सडक चौडीकरण में बाधक निर्माण को हटाने के संबंध में भी अधीक्षण यंत्री श्री लोधी को निर्देश दिये गये।