आयुक्त द्वारा लिंबोदी तालाब का निरीक्षण, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए शहर की वाटर बॉडी सहेजेंगे

Shivani Rathore
Published on:

तालाबो का जनभागीदारी से होगा गहरीकरण

वर्षा जल को सहेजने हेतू वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाने के लिए नागरिको को करेंगे जागरूक

इंदौर दिनांक 23 मार्च 2024 आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा खंडवा रोड स्थित लिंबोदी तालाब का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान तालाब में आने वाले पानी की चैनल, कैचमेंट एरिया आदि की जानकारी ली गई। उक्त मौके पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, श्री मनोज पाठक, जल पुनर्भरण कंसलटेंट श्री सुरेश एमजी और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा लिंबोदी तालाब के निरीक्षण के दौरान लिंबोदी तालाब तथा शहर के अन्य तालाबों में कहा कहा से कोन सी चैनल के माध्यम से पानी आता है तथा शहर के तालाबों के संबंध में अन्य जानकारी भी ली गई।

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा शहर के भूजल स्तर को बढ़ाने को दृष्टिगत रखते हुए तथा वर्षा जल को सहेजने के लिए शहर की वाटर बॉडी के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही तथा वाटर रिचार्जिंग के लिए जन जागरूकता लाने के लिए किए जाने वाले कार्यों, प्रयासों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही तालाबों का गहरीकरण जन भागीदारी के माध्यम से करने तथा तालाबों के कैचमेंट एरिया एवं चैनलो के रखरखाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।