अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम की रंगारंग शुरुआत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 29, 2021

इंदौर के जाल सभागृह में आज सुबह अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम की रंगारंग शुरुआत हुई समारोह की शुरुआत में वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष पदमा राजेंद्र ने सम्मेलन की रूपरेखा स्पष्ट की तथा ज्योति जैन ने विस्तार से कार्यक्रम का विवरण दिया । लेखिका कमला व्यास अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थी । घमासान डॉट कॉम, वामा साहित्य मंच तथा मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

ALSO READ: Weather Update: UP में बारिश बढ़ाएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कार्यक्रम का यह तीसरा वर्ष है सुबह के सत्र में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी । उनके अलावा साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि आज के इस समागम में देश भर की महिला लेखिका ने भाग ले रही हैं ।