सीएनबीसी एवं हॉट लाईन न्यूज के पत्रकार राजा शर्मा के पिता का निधन

Shivani Rathore
Published:

सीएनबीसी न्यूज़ (CNBC News) एवं हॉट लाईन न्यूज नेटवर्क के पत्रकार राजा शर्मा (Raja Sharma) के पिता व इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ( NDTV) के चाचा लक्ष्मीनारायण शर्मा (दाधिच) का मंगलवार दिनांक 5 जुलाई 2022 को जयपुर (राजस्थान) में निधन हो गया ।

Also Read-दिल्ली हाई कोर्ट : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से ऊपर है पॉक्सो अधिनियम, 16 नहीं 18 वर्ष है वयस्कता की आयु

10 जुलाई को रहेगी शोक बैठक, 11 जुलाई से 13 जुलाई को निज निवास पर शोक सभा

लक्ष्मीनारायण शर्मा जी (दाधिच) के निधन की शोक बैठक रविवार 10 जुलाई 2022 की शाम 6 बजे से 7 बजे तक माँ आनंदमयी आश्रम मेडिकल कॉलेज के पास, ए आई सी टी एस एल के सामने, ए बी रोड़ , इंदौर पर रखी गयी है एवं तीन दिन 11 जुलाई से 13 जुलाई 2022 की शोक बैठक निज निवास स्थान कालिंदी मिड टाउन शिवालय रो- हाउस नम्बर 47, सहारा सिटी के सामने, बायपास रोड़, इंदौर पर 3 बजे से 4.30 बजे तक रखी गयी है।

Also Read-कोलंबो : प्रदर्शनकारियों से घिरा श्रीलंका का राष्ट्रपति भवन, गोटबाया राजपक्षे का आवास से पलायन