भोपाल गौरव दिवस पर CM शिवराज का बड़ा ऐलान- अगले साल से 1 जून को रहेगा शासकीय अवकाश

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार यानी आज राजधानी भोपाल का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। बुधवार को जहां इंदौर में भव्य तरीके से गौरव दिवस मनाया गया था। इस गौरव दिवस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की थी। आज राजधानी भोपाल का गौरव दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

भोपाल गौरव दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपालवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। अगले साल से भोपाल में 1 जून को भोपाल विलीनीकरण और भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश रहेगा। बता दें कि अवकाश की मांग पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने की थी। शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गेट पर विलीनीकरण दिवस पर गुरुवार सुबह झंडा वंदन किया। इसी दौरान उन्होंने यह एलान किया है। CM शिवराज ने कार्यक्रम में मशाल प्रज्जवलित की और शहीदों को पुष्पांजिल दी। इसके बाद उन्होंने स्वच्छता सैनिकों का सम्मान किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भोपाल में 1 जून यानी गुरुवार को मनाए जाने वाला गौरव दिवस 4 जून तक आयोजित होगा। आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले आयोजन में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, मनोज मुतंशिर समेत कई स्टार अपनी शो की प्रस्तुति देंगे। आज सुबह सीएम चौहान ने भोपाल गेट पर विलीनीकरण (भोपाल स्वतंत्रता दिवस) दिवस पर झंडावंदन भी किया।

Also Read – महंगाई से बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए नए रेट

बता दें की गौरव दिवस के आयोजन पर भोपाल की कहानी को लेजर शो के माध्यम से दिखाया जाएगा। बड़ा तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स 4 जून को होंगे। इसके साथ ही शाम 6:00 गुरुवार को फूड फेस्टिवल शुरू होगा जिसमें कई फूड्स के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके बाद जुमेरती से विशेष शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं भोपाल वास अपने घरों में दीपक लगाकर शहर को रोशन करेंगे।