आज दिल्ली पहुंचेंगे CM शिवराज, नगर निगम महापौर उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

diksha
Published:

MP: इन दिनों राजनीतिक गलियारों में लगातार हलचल देखी जा रही है. नगर निगम चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने स्तर पर जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं. हर जगह बेहतर उम्मीदवार उम्मीदवार उतारने की जद्दोजहद देखी जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी वह मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Must Read- National Herald Case: राहुल गांधी से ED ने पूछे ये सवाल, जारी है पूछताछ 

सभी जानते हैं कि भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के महापौर उम्मीदवारों के नाम पर घमासान मचा हुआ है. उज्जैन, जबलपुर के नामों पर भी सहमति नहीं बन पाई है इसी के चलते सीएम दिल्ली जा रहे हैं.