National Herald Case: राहुल गांधी से ED ने पूछे ये सवाल, जारी है पूछताछ

Share on:

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान को PMLA के सेक्शन 50 के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा. आ जा रहा है कि सवाल-जवाब का सिलसिला 4 से 5 घंटे चल सकता है. इस बीच राहुल को लंच ब्रेक भी दिया जाएगा.

ED के तीन अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं. तीनों का रोल अलग-अलग है. असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर राहुल गांधी से सवाल पूछेंगे वही दूसरे अक्सर उनके बयानों को टाइप करेंगे. इसके अलावा तीसरा अफसर डिप्टी डायरेक्टर रैंक का है जो राहुल से पूछे जा रहे सवालों को सुपरवाइज करेंगे.

Must Read- National Herald Case Live Update: ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, साथ पहुंची प्रियंका, रोके गए कार्यकर्ता

राहुल गांधी से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया है. उनसे ये सवाल पूछे जा रहे हैं

AJL में आप की क्या पोजीशन थी?

यंग इंडिया में आपकी भूमिका क्या है?

शेयर आपके नाम पर क्यों है?

कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन किस
लिए दिया?

क्या आपने शेयर होल्डर्स के साथ मीटिंग की है, अगर नहीं तो क्यों?

कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी?

कांग्रेस ने जो लोन दिया उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं?

AJL और नेशनल हेराल्ड की संपत्ति के बारे में जानकारी दें?