12 वर्ष बाद शुक्र और गुरु मिथुन राशि में बनाएंगे गजलक्ष्मी राजयोग, 4 राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, सुख समृद्धि-पदोन्नति के योग

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 7, 2025
Gajalakshmi Rajyoga 2025

Gajlaxmi Rajyog : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई महीने के अंत में एक मंगलकारी राजयोग का निर्माण होना है। ग्रहों की स्थिति बदलने वाली है। 26 जुलाई को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होगा। एक तरफ जहां शुक्र ऐश्वर्य के कारक माने जाते हैं। वहीं मिथुन राशि में गुरु पहले से मौजूद है।

ऐसे में शुक्र गुरु के साथ युति में आएंगे और 12 वर्षों बाद गुरु और शुक्र की युति से गज लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। इस राजयोग को बेहद दुर्लभ और अत्यंत शुभ माना गया है। 21 अगस्त तक यह राजयोग प्रभावशाली रहने वाला है।

ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। अप्रत्याशित धन लाभ सहित प्रमोशन, विवाह के योग और सौभाग्य की बौछार हो सकती है। ज्योतिष के अनुसार गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण तब होता है, जब गुरु और शुक्र एक दूसरे के केंद्र या पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में स्थित हो या आमने-सामने युति बनाएं। यह योग जातक को समाज में प्रतिष्ठा, ऐश्वर्य, पद और राजकीय लाभ प्रदान करता है।

राशियों को लाभ

26 जुलाई से बनने वाले इस राजयोग का प्रभाव 21 अगस्त तक रहने वाला है। जिन राशियों को इसका लाभ मिलने वाला है। उसमें

मिथुन राशि के लिए सौभाग्य और स्थायित्व का योग बनेगा। विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार में सुख समाचार की प्राप्ति होगी। धर्म में वृद्धि होगी। सम्मान में वृद्धि होगी। सरकारी प्रोजेक्ट मिलने के योग हैं। संतान प्राप्ति के योग हैं।

कुंभ राशि के करियर में उछाल आएगा। अचानक से धन लाभ हो सकते हैं। वेतन वृद्धि प्रमोशन सहित नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन में मधुरता आएगी। निवेश में लाभ होगा। उधार दिया पैसा वापस मिलने की संभावना है।

सिंह राशि के लिए राजयोग बेहद ही लाभकारी साबित होने वाला है। विदेश यात्रा या विदेश से नौकरी लाभ के योग हैं। शेयर बाजार और लॉटरी से लाभ मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ेगी। प्रॉपर्टी और जमीन से जुड़ी योजनाओं में सफलता मिलेगी।

कन्या राशि के लिए यह राजयोग बेहद ही मंगलकारी साबित होने वाला है। प्रमोशन और नौकरी पाने के प्रबल योग है। बेरोजगारों को नई नौकरी के अवसर मिलेंगे। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। वैवाहिक जीवन में शुभता आएगी।

Note : यह आलेख सामान्य जानकारी पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।