सीएम शिवराज सिंह चौहान का आरोप: “कांग्रेस बंद करेगी लाड़ली बहना योजना”

Share on:

भोपाल, 14 अक्टूबर 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है और आरोप लगाया कि उन्हें पहले ही आशंका थी कि कांग्रेस लाड़ली बहनों के पैसे बंद करेगी। उन्होंने बताया कि अब लाड़ली बहना योजना को बंद करने की भी तैयारी कर ली गई है।

“हां मैं पैसा डालूंगा,” बोले सीएम

सीएम ने आगे कहा, “कांग्रेस ट्वीट किए जा रहे हैं ‘मामा चुपके से पैसा डालेगा’… हां मैं पैसा डालूंगा। इस योजना का बंद करना भारतीय जनता पार्टी की नीति नहीं है। लाड़ली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है और यह खुशहाली और जीवन का एक अहम हिस्सा है।”

“कांग्रेस ने बंद की थीं सभी योजनाएं”

सीएम ने कहा, “कांग्रेस की सरकार थी तब सभी योजनाएं बंद कर दी गई थीं, जैसे जूते और चप्पलों का वितरण बंद किया गया था, संबल योजना बंद की गई थी, बेटियों की शादी का भी पैसा नहीं दिया गया था।”

“जनता को सावधान रहने की जरूरत है”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “मैं प्रदेश की बहनों को सावधान करना चाहता हूं। ये कांग्रेस बहनों के प्रति विरोधी है, और जनता को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।”