कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इंदौर में किए गए कार्यों की सीएम शिवराज ने की सराहना

Share on:

इंदौर 20 जुलाई, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कोविड संक्रमण की रोकथाम और अपराधों के नियंत्रण, राशन वितरण आदि के लिये किये गये कार्यों की सराहना की है। उन्होंने इस कार्य और गति प्रदान करते हुये आगे भी निरंतर प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने आज वीड़ियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर सहित प्रदेश के अन्य संभागों के संभागायुक्तों, आईजी, जिलों के कलेक्टर और एसपी से रू-ब-रू चर्चा कर जिले वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से कोरोना, कानून व्यवस्था, वन अधिकार पट्टा अधिनियम, नगरीय पथ व्यवसायी उत्थान योजना, खाद, बीज की उपलब्धता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण आदि की जिले वार विस्तार से समीक्षा की।
इंदौर से इस वीडियों कांफ्रेसिंग में संभागायुक्त कार्यालय से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुये। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर जिले में कोरोना की स्थिति, कोरोना से निपटने के उपायों, इस संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन, राशन वितरण, अपराधियों के खिलाफ किये जा रहे प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों आदि की जानकारी दी। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने अपराधों पर नियंत्रण के लिये पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में कोविड संक्रमण की रोकथाम और अपराधों के नियंत्रण, राशन वितरण आदि के लिये किये गये कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हर संभव उपाय किये जाये। माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इसके लिये अभियान चलाया जाये। माफियां चाहे किसी भी श्रेणी का हो उन्हें बख्शा नहीं जाये। चिटफंड के तहत धोखाधड़ी करने वालों, मिलावट खोरों, नशे का व्यापार करने वालों आदि के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समय पर राशन वितरण हो। खाद, बीज की कमी नहीं रहें। वन भूमि संबंधी लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाये।
मुख्यमंत्री चौहान ने जिलों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने लिये सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन करने, शासकीय एवं निजी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि में 30 से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित करने, रात्रि कालिन कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने, सभी जगहों सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने आदि के संबंध में निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाये की विवाह समारोह आदि आयोजनों, अंतिम संस्कार आदि में निर्धारित संख्या में ही लोग शामिल हो। धार्मिक आयोजनों के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन काराया जाये।
वीडियों कांफ्रेसिंग में भोपाल से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह एस.एन. मिश्रा आदि उपस्थित थे|