MP में स्कूल खोलने पर बोले CM शिवराज:एक्सपर्ट्स से बात करके ही फैसला लेंगे, दूसरे राज्यों पर भी नजर

Piru lal kumbhkaar
Published:

भोपाल। कई विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि दिनांक 1 फरवरी से मध्यप्रदेश में सभी स्कूल सामान्य स्थिति में खोल दिए जाएंगे(opening of schools in MP)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj) ने कोरोनावायरस की समीक्षा के दौरान इस विषय पर अपना आधिकारिक बयान जारी करके स्थिति को स्पष्ट कर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अभी 67 हजार 945 एक्टिव केस हैं। देश में भी कोरोना के केस कम होने लगे हैं। प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग अच्छी चल रही है। कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है। अस्पतालों से मरीज लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं।

must read: Vyapam Scam: देर आये दुरस्त आये, आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 घोटाले में अब मिली इन्हें सजा

मध्यप्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे। उसके बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार शाम कोरोना की समीक्षा बैठक ली। अभी प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद हैं। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं।

MP में स्कूल खोलने पर बोले CM शिवराज:एक्सपर्ट्स से बात करके ही फैसला लेंगे, दूसरे राज्यों पर भी नजर