CM शिवराज ने Indore में Sarwate Bus Stand के साथ 104 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया वर्चुअली लोकार्पण

Ayushi
Updated on:

इंदौर : इंदौर शहर (Indore) में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अब सरवटे बस स्टैंड (Sarvate bus stand) बन कर तैयार हो गया है। अब जल्द ही यहां बसों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। आज सीएम शिवराज ने सरवटे बस स्टैंड का वर्चुअल लोकार्पण किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही में लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के पास 39.18 करोड़ रुपए खर्च कर 35 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सिरपुर तालाब पर 40.15 करोड़ रुपए खर्च कर 20 एमएलडी क्षमता का बनाए जाने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमि पूजन किया है।

इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, इंदौर प्राइम रूट आनर एसोसिएशन के गोविंद शर्मा मौजूद रहे। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी भी शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक, रंगपंचमी के बाद ही यहां से बसों का संचालन शुरू होगा।

Must Read : इस फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे Akshay Kumar, नेशनल फिल्म फेस्टिवल का करेंगे शुभारंभ

यहां पर मौजूद कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी बसों को 10 मिनट के लिए ही रुकने देंगे। इससे बसों के आने जाने में परेशानी नहीं होगी। खास बात ये है कि सरवटे बस स्टैंड में इंदौर और मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की बसों के साथ ही शहर में चलने वाली सिटी बसों के रुकने की भी व्यवस्था रहेगी। इस दौरान बस स्टैंड में 17 बसों के एक साथ खड़े होने की व्यवस्था है। साथ ही यहां एक दिन में करीब 500 बसों का संचालन हो सकेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअली उद्बोधन में कहा कि मैं प्रतिदिन इंदौर का स्मरण करता हूं, इंदौर के वातावरण, जनता के व्यवहार एवं इंदौर वासियों के शहर प्रेम के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना करता हूं इंदौर वाकई में अद्भुत है।

इंदौर के जनप्रतिनिधि यहां का प्रशासन एवं जनता जो कोई भी कार्य करती है उसमें वह नंबर वन बनकर रहती है इंदौर स्वच्छ भारत अभियान में लगातार पांच बार नंबर वन शहर रहा है। एवं मेरे सपनों के शहर इंदौर स्वच्छता के अलावा भी सभी क्षेत्र में नंबर वन रहे के लिए हम सभी संकल्प लें।

इंदौर में 104 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया गया है, जिसके तहत अत्याधुनिक एवं सुविधा युक्त सरवटे बस स्टैंड का निर्माण पर्यावरण संरक्षण एवं लोक परिवहन को प्रोत्साहन देने के लिए पीपीपी मॉडल पर इंदौर पब्लिक बाइसिकल का आज लोकार्पण किया गया है, इसके साथ इंदौर वाटर प्लस सिटी है एवं इंदौर द्वारा सीवरेज वाटर का एसटीपी के माध्यम से ‌‌टीटेड करके पुनः उपयोग किया जा रहा है, क्रम में शहर के लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं सिरपुर तालाब के समीप एसटीपी प्लांट का भूमि पूजन किया गया है।

इंदौर में यह क्षमता है कि वह किसी भी क्षेत्र में नंबर वन शहर बन सकता है इंदौर शहर की जनता की इच्छा शक्ति जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन शहर बन सकता है मैं इंदौर वासियों को रंग पंचमी की भी बधाई देता हूं।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी विकास कार्यों के लिए सदा तत्पर रहते हैं, मैं आपके चरणों में प्रणाम करता हूं, आपके एवं शहर के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से आज यहां विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हो रहा है। हम सभी जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया है कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही अन्य पैमाने पर सदा नंबर वन शहर रहे, इसलिए हम सभी संकल्प लें।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रुपए 104 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।

सरवटे बस स्टेण्ड लोकार्पण हेतु संक्षिप्त जानकारी

नगर निगम, इन्दौर द्वारा पुराने जीर्ण-शीर्ण सरवटे बस स्टेण्ड भवन को वर्ष 2018 में तोड़कर नवीन अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त बस स्टेण्ड भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

नवीन बस स्टेण्ड भवन का क्षेत्रफल 7878 वर्ग मीटर होकर लगभग 14.80 करोड़ की राशि निर्माण कार्य पर व्यय की गई है।

उक्त भवन में सम्पूर्ण बेसमेंट पार्किंग हेतु आरक्षित रखा गया है, जिसमें 95 चार पहिया वाहन (कार) एवं 80 दो पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। उक्त पार्किंग व्यवस्था से सम्पूर्ण क्षेत्र में यातायात सुगम रहेगा।

भवन के तल मंजिल पर यात्री प्रतीक्षालय, बुकिंग काउण्टर, पेयजल व्यवस्था के साथ ही यात्री सुविधा गृह का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही कार्यालय एवं पुलिस चौकी की व्यवस्था भी की गई है।

भवन के प्रथम तल पर रेस्टोरेंट, सिटिंग एरिया के साथ ही लॉकर रूम की व्यवस्था भी की गई है।

नवीन भवन परिसर में एक साथ 17 बसों की खड़े होने व संचालन की सुविधा रखी गई है। एक बस 05 मिनट से लेकर 10 मिनट तक रूक सकेगी। इस प्रकार इस नवीन बस स्टेण्ड से लगभग 500 बसों का संचालन प्रतिदिन हो सकेगा।

नवीन बस स्टेण्ड भवन में यात्रियों की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। यात्रियों के आवागमन एवं यात्री वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था की गई है।

वर्तमान में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होकर आमजन को समर्पित किया जाना है। द्वितीय चरण में बस स्टेण्ड भवन के ऊपर पी.पी.पी. मॉडल पर होटल निर्माण का कार्य किया जा सकेगा।

इन्दौर पब्लिक बाइसिकल सिस्टम लोकार्पण हेतु संक्षिप्त जानकारी

नगर निगम, इन्दौर द्वारा शहर को स्वच्छता में नंबर 1 लाने के बाद अब शहर को – क्लीन एयर, ग्रीन मोबिलिटी के उद्देश्य के अनुरूप साथ ही लोक परिवहन सेवा को बेहतर सुगम एवं लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए ए.आई.सी.टी.एस.एल. के माध्यम से पी.पी.पी. मॉडल पर शहर मे प्रथम चरण में 100 स्थानों पर पी.बी.एस स्टेशन तैयार कर 1000 बाइसिकल एवं द्वितीय चरण में 200 स्थानों पर पी.बी.एस स्टेशन तैयार कर 2000 बाइसिकल कुल 300 स्टेशनो पर 3000 साइकिल की शुरुवात की जा रही है।

योजना के क्रियान्वयन में कुल लागत लगभग 10 करोड़ हैं, जिसमे से नगर निगम द्वारा वी. जी. एफ. सहायता राशि रूपयें 1.5 करोड प्रदान की जायेंगी शेष राशि रूपयें 8.5 करोड पी.बी.एस. संचालक द्वारा वहन की जायेंगी। पब्लिक बाइसिकल सेवा सिटी बस स्टॉप, बी.आर.टी.एस. बस स्टॉप एवं अन्य स्थानों से यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवा प्रदान करेंगी।

पी. बी. एस. स्टेशन एवं साइकिल की तकनीकी सुविधाएं :

मोबाइल एप्प के द्वारा लाक एवं अनलाक • पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए हल्के वजन वाली साइकिल

• डिजिटल लॉक

मायबाइक को अपने घर या ऑफिस ले जा सकते है शून्य रखरखाव कभी भी साइकिल बदल सकते हैं

• बदलती आवश्यकता के अनुसार माड्यूलर स्टेशन

लाइट वेट साइकल

• जी पी एस एवं एप्प बेस ट्रेकिंग सिस्टम

• स्टेशन सीसीटीवी लेस

यात्रियों को साइकिल सेवा का लाभ 10 रुपये में 10 घंटे और मासिक किराया केवल 349 रुपये में दिया जायेगा।

लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के समीप (देव नगर) प्रस्तावित 35 एम. एल. डी. एस.टी. पी. एवं सिरपुर तालाब के समीप 20 एम.एल.डी. एस.टी.पी. निर्माण के भूमि पूजन हेतु संक्षिप्त जानकारी

इंदौर शहर देश का स्वच्छतम शहर है एवं देश का सर्वप्रथम वॉटर प्लस सिटी घोषित किया गया है, वॉटर प्लस हेतु शहर के नदी नालों में छूटे हुए सीवर आउट फाल्स को शत प्रतिशत टेप कर नदी और नालों को सीवर मुक्त किया गया होकर कान्ह एवं सरस्वती नदी में एस.टी.पी. से निकलने वाला उपचारित जल प्रवाहित किया जा रहा है, एवं नालों को सुखा दिया गया है।

इंदौर शहर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक एवं औद्योगिक राजधानी है शहर के बढ़ते विकास के दृष्टिगत विगत 15 वर्षों में सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्थाएं हेतु जे.एन.एन.यू. आर. एम. सिंहस्थ 2016 अमृत योजना एवं अन्य योजना में सीवर नेटवर्क बिछाया गया हैं एवं 10 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है जिसकी क्षमता 412.5 एम.एल.डी. है वर्तमान में शहर में निकलने वाले 360 एम. एल. डी. सीवर को उपचारित किया जा रहा है। उपचारित जल का लगभग 30 प्रतिशत 100 एम.एल. डी. उद्यानिकी, कृषि, निर्माण कार्यो, शौचालयों की धुलाई, सड़को और डिवाडर की धुलाई ग्रीन बेल्ट आदि में पुर्न-उपयोग किया जा रहा हैं।

1. लक्ष्मी मेमोरियल देव नगर पर 35 एमएलडी एसटीपी का निर्माण

शहर के पूर्वी क्षेत्र पलासिया के ऊपरी क्षेत्रों में जनरेट होने वाले सीवर को ट्रीटमेंट करने हेतु एवं सीवर लाइनों की क्षमता में वृद्धि किए जाने के लिए देवनगर पर 35 एम.एल.डी. का निर्माण एवं उपचारित जल के पुर्न: उपयोग हेतु रि-युज वाटर सप्लाई हेतु ओव्हर टैंक का निर्माण के साथ नेटवर्क बिछाने का कार्य किया जायेगा। उक्त कार्यों पर राशि रूपये 39.18 करोड़ का होगा।

एस.टी.पी. निर्माण से पीपल्याहाना, गीता नगर बख्तावरराम नगर, मनोरमा गंज एवं बी.आर. टी. एस. पर डाली गई सीवर लाइन में ग्रेविटी फ्लो से सीवर कबीटखेड़ी स्थित 245 एम.एल.डी. तक पहुँचने में लगने वाले समय और बढ़ती सीवर की मात्रा इस विकेंद्रीकरण एसटीपी निर्माण से नियंत्रित होगी। इस एस.टी.पी. के निर्माण से पलासिया क्षेत्र के उद्यान एवं अन्य कार्यों में उपयोग के साथ रेलवे को ट्रीटेड वॉटर भी उपलब्ध कराया जा सकेगा तथा शेष ट्रीटेड वॉटर कान्ह नदी में छोड़ा जाएगा जिससे नदी में वर्षभर जल उपलब्ध होकर प्रवाहित होता रहेगा।

2. सिरपुर तालाब पर 20 एमएलडी एसटीपी

शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित हवा बगला, फूटी कोठी, द्वारकापूरी प्रजापत नगर, साईबाबा नगर, श्रद्धा पूरी कॉलोनी, विदुर नगर आदि कॉलोनियां सिरपुर तालाब के ऊपरी क्षेत्र में स्थित है एवं निरंतर आवासीय क्षेत्र बढ़ने से सीवर की मात्रा में वृद्धि हो रही है इस क्षेत्र से सीवर लाइनों के माध्यम से सीवर लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित कबीटखेडी 245 एस.टी.पी. पर ग्रेविटी फ्लो से पहुँचता है शहरी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में लगातार विकास से सीवर की मात्रा में निरंतर वृद्धि हो रही है जिसे नियंत्रित करने के लिए एवं सीवर लाइनों की क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए सिरपुर तालाब पर 20 एम.एल.डी. का निर्माण किया जाएगा एवं 10 किमी. सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा, एवं उपचारित जल के पुर्नः उपयोग हेतु रि-युज वाटर सप्लाई हेतु ओव्हर टैंक का निर्माण के साथ नेटवर्क बिछाने का कार्य किया जायेगा। उक्त कार्यों पर जिस पर राशि रूपये 40.15 करोड़ का व्यय होगा।

एसटीपी के निर्माण से हवा बंगला, फुटी कोठी, सुदामानगर, ऊषा नगर, स्कीम नंबर 71, अन्नपूर्णा क्षेत्र आदि में उद्यानों में सिंचाई एवं अन्य उपयोग हेतु ट्रीटेड वॉटर उपलब्ध रहेगा एवं शेष ट्रीटेड वॉटर सिरपुर तालाब में छोड़ा जाएगा जिससे सिरपुर तालाब में जल स्तर वर्षभर एक समान रहेगा।