CM शिवराज ने प्रदेश में जीरो टॉलेरेन्स को लेकर एक अहम की बैठक, जिला अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 8, 2022

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई। इस दौरान प्रदेश डीजीपी सहित सभी विभागों के जिला लेवल के अधिकारी शामिल हुए। राज्य में कानून व्यवस्था से लेकर नशे के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों पर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए हैं। इसी के साथ शिक्षण संस्थान के आसपार से जुड़े नशीलीस दुकानो को तुरंत बंद करे और अगर इंटेलिजेंस की जरूरत पड़े तो उनका भी प्रयग करे, अपने गुप्तचरो को भी चौकन्ना करें।

थानेदार और ऊपर के अधिकारी होंगे जिम्मेदार

सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि, गैर शराब और नशे का कारोबारियों को संरक्षण देने वाले कौन है, इनके तार कहाँ तक जुड़े हैं। अगर जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें। ये अक्षम्य है। पहले चरण में अभियान चलाए। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर एसपी, थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे उन पर एक्शन लेंगे। सीएम शिवराज ने हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।

हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने कीस्कीम हम शुरू कर रहे हैं। उन्हें इनाम देंगे। शराब पीकर ग़दर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं। मैं निर्देश फिर दे रहा हूँ कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे। तबाह करना है उन्हें। अपराधियों और दुराचारियों की कमर तोड़ने बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा।

करप्शन पर ये बोले अधिकारी

वही अधिकारियों को कहा कि, प्रदेश में करप्शन के मामले में जीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं। जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ें। किसी को छूट नहीं है। स्वच्छ प्रशासन हमें देना है। साप्ताहिक रिपोर्ट बने। जो अच्छा काम कर रहा है उसकी पीठ भी थापथपाएँगे। लेकिन गड़बड़ करने वाले नहीं बख्से जाएंगे। नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त कर देना है, समाप्त कर देना है। कई जगह ड्रग्स के बारे में, मीडिया में भी खबरें आती है और बाकी जगह से भी जानकारी मिलती है।

Also Read : इन राज्यों में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग ने किन जिलों में दी है अतिवर्षा की चेतावनी

स्कूल, कॉलेज, उसके आसपास कुछ जगह से इंफॉर्मेशन मिलती हैं कि छोटी-छोटी दुकानें, जो अलग-अलग तरह की दूसरा सामान बेचती हैं। वहां ड्रग्स की शिकायतें मिलती हैं। हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है ये, और इस अभिशाप से हमारे बच्चों को हमको बचाना है इसलिए चाहे वो ड्रग्स का हो, चाहे वो अवैध शराब का हो, इनकी जड़ों पर प्रहार करना है। तत्काल कार्यवाई शुरू करनी है, इंफॉर्मेशन लीजिए, खुफिया इन फॉर्मर लगाइए, उनको सक्रिय कीजिए उनको, बीट की व्यवस्था, इतनी हो कि वहां से खबर दे दे कि यहां गड़बड़ी हो रही है।

चलने चाहिए बुलडोजर

पीकर वाहन चलाना भी अपराध है। इन सबका पहले से प्रावधान है। इसका प्रभावी उपयोग करें। पीकर गदर करने का हक किसी को नहीं है। दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना या दूसरे के सम्मान से खिलवाड़ करना; इसकी इजाजत किसी को नहीं है। इस पर प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए। आप सब को हमारा दृष्टिकोण पता है मां, बहन और बेटी के सम्मान के बारे में, मुझे कहने में फिर कोई संकोच नहीं है। मैं निर्देश दे रहा हूं, “दुराचारी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाने चाहिए, बुलडोजर चलने चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को जब तक तबाह नहीं करेंगे तब तक ये मानते नहीं है।” अगर कोई बहन- बेटी के साथ दुराचार करें तो तबाह करना, छोड़ना नहीं। इस लायक भी नहीं रहने देना कि दोबारा वह इस बारे में सोचें।