जाल में पैर फंसने से CM शिवराज को लगी चोट, हुए घायल

Ayushi
Published on:

सीहोर : बीते दिन शाम करीब साढ़ सात बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल (Mahesh Patel) के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुष्पांजली अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।

बता दे, यहां प्रथम तल पर दिवंगत की तस्वीर रखी हुई थी। ऐसे में जब वह पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे तब बगल में ही छत पर एक जाली हवा व रोशनी के लिए खुली करके रखी हुई थी। इस दौरान सीएम शिवराज का बायां पैर इसमें फंस गया। जिसके बाद उन्हें चोट भी लगी।

Must Read : MP News: आज केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात करेंगे CM शिवराज, इन पांच शहरों पर हो सकती है चर्चा

दरअसल, उनका बायां पैर जांल में फंसने से उनके पैर में सरिया लग गया। जिसके बाद तुरंत एम्बुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगा कर मररम पट्टी की। उसके बाद फिर सीएम ग्राम हिंग्नासर सहित अन्य जगह भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।