CM शिवराज ने देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर (Indore) को दिया इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट

Suruchi
Updated on:

Indore। संतोष शुक्ला, एडवोकेट ने बताया कि मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने IQC-लंदन प्रमाण-पत्र एयरपोर्ट के डायरेक्टर सीवी रवींद्रन को प्रदान किया। इस अवसर पर शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर), डॉ. राजीव श्रीवास्तव एवं  हिमांशु तिवारी (अधिकृत प्रतिनिधि IQC-लंदन) उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट को एशिया पेसीफिक क्षेत्र में सर्वाधिक यात्रियों के फुटफॉल (2 से 5 मिलियन) के गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन एवं बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए शामिल किया गया। IQC-लंदन के प्रमाणीकरण पर देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट के पदाधिकारियों को केंद्रीय नागरिक उद्यान्न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं  विलियम जेजलर (स्विट्जरलैंड) ने बधाई प्रेषित की।

Source : PR

Also Read: हिमाचल प्रदेश (HP) के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू हुए कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट विस्तार में हो सकती है देरी