गुजरात में दुग्ध उत्पादकों से मिले CM मोहन यादव, संयुक्त सहभागिता का रोडमैप तैयार करने के दिए निर्देश

Suruchi
Published on:

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अहमदाबाद, गुजरात में कल रात मध्य प्रदेश के दूध उत्पादकों से दूध की खरीद सुनिश्चित करने एवं डेयरी किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने में मदद करने के लिए, सांची एवं अमूल की संयुक्त सहभागिता की सम्भावनाओं पर विचार करने हेतु विस्तृत बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री  ने दूध उत्पादकों के हित में एवं सहकारिता प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु संकलन, गुणवत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण, विपणन आदि के सम्बंध में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के सहकारी दुग्ध महासंघों एवं दुग्ध संघों की संयुक्त सहभागिता का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में लखन पटेल, मंत्री, मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जेठाभाई भारवाड, अध्‍यक्ष पंचमहल दुग्‍ध संघ, गुजरात,  राघवेन्‍द्र सिंह प्रमुख सचिव, मुख्‍यमंत्री, गुलशन बामरा, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डॉ. नवनीत मोहन कोठारी एमडी एमपी औद्योगिक विकास निगम, जयेन मेहता, प्रबंध संचालक, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्‍क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल), डॉ. सतीश कुमार प्रबंध संचालक एम.पी. स्‍टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (सांची) तथा मितेश मेहता, प्रबंध संचालक, पंचमहल दुग्‍ध संघ उपस्थित रहे।