CM मोहन यादव ने मुरैना में की बड़ी घोषणा- अब मुरैना के विकास की योजना भोपाल में नहीं बनेगी

Share on:

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना के दौरे पर है। मुख्‍यमंत्री मोहन सिंह यादव ने मुरैना के गल्‍लामंडी में आयाेेजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस समारोह में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता के फायदे के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। इस दौरान उन्होने कहा कि जिन लोगों ने भगवान राम का अपमान किया है। उनका हिसाब चुकता आप सभी को आगामी चुनाव में करना है।

मुरैना में आयाेेजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस समारोह में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, मंत्री राकेश शुक्ला सहित अन्य कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें। इसके साथ ही सीएम ने घोषणा की है कि अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वालों को नि:शुल्क कोचिंग, औद्योगिक इकाई लगाने पर सब्सिडी देंगे।

इस राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस समारोह में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब मुरैना के विकास की योजना भोपाल में नहीं बनेगी। बल्कि चंबल के विकास की योजना चंबल में ही बैठकर बनाई जाएगी। मुरैना की शुगर फैक्ट्री की जगह नई फैक्ट्री लगाई जाएगी। साथ ही किसानों का बकाया 56 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पूरे प्रदेश कें अंदर कोई फैक्ट्री बंद हुई है और किसान या मजदूर का पैसा बकाया है। तो उसे सरकार दिलाएगी। जैसी मिल का पैसा भी लौटाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि खाद्य प्रसंस्करण की यूनिटें लगाई जाएंगी। यहां कोई भी फैक्ट्री लगाता है तो उसे सब्सिडी दी जाएगी। श्योपुर के गौरस में गिर गाय का प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। हमारी भारतीय गाय की नस्ल शुद्ध करने का प्रयास करेंगे। चंबल के पानी के लिए राजस्थान के साथ 75 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ है। भविष्य में सात डैम बनेंगे। पीने व सिंचाई का पानी दिया जाएगा। मुरैना के लिए एलीवेटेड रोड को मंजूर कराएंगे।