CM केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला, अब कल पेश होगा दिल्ली का बजट

Share on:

 

राजधानी दिल्ली का आम बजट पेश होने वाला था लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आम बजट पेश नहीं करने दिया गया। जिसके बाद आज उन्होंने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की वजह से दिल्ली विधानसभा के भीतर बजट पेश नहीं हो पाया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा – बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को रोक सकती है। ये देश के संविधान पर हमला किया गया है। केजरीवाल ने कहा, बजट को रोकना सिर्फ केंद्र सरकार और एलजी का अहंकार था। इसके अलावा बजट को रोकने का कोई और उद्देश्य नहीं था। वे बस इतना चाहते थे कि हम आकर उनके सामने झुकें. तो हम तो जनता के भले के लिए झुकने को तैयार हैं।

अब कल पेश होगा दिल्ली का आम बजट

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, मोदी जी ऐसा कर इस जन्म में दिल्ली नहीं जीत पाएंगे, जीतने के लिए आपको बड़ी लकीर खींचनी होगी। हम आपके छोटे भाई है छोटे भाई का दिल जीतों, हम आपके साथ चलेंगे। आपको बता दें, केजरीवाल के भाषण के बाद सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद अब कल सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सरकार का 2023-24 का बजट पेश किया जाएगा।