CM in Indore live: इंदौर में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम यादव, बालकृष्ण पर की पुष्प वर्षा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 25, 2024

मुख्यमंत्री मोहन यादव कृष्णजन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहंचे है। इस दौरान बालकृष्ण पर पुष्प की वर्षा की है। इस दौर बड़ी संख्या में बच्चे बाल कृष्ण की वेशभूषा में शामिल हुए ।सीएम में श्री कृष्ण की कथाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा अपनी दोस्ती श्री कृष्ण जैसा रखो।

यह कार्यक्रम शहर के दशहरा मैदान में हुआ। कार्यक्रम की थीम मां अहिल्या की कामना, “हर घर कन्हैया -हर मां यशोदा” पर रहा। कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित रहा साथ ही मटकी फोड़ का कार्यक्रम हुआ।