सीएम गहलोत ने लिखा पीएम को पत्र, कहा- केंद्र को किसानों की मांगे सुनकर समाधान करना चाहिए

Share on:

जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा बाये तीनों नए कृषि कानूनों, राज्य सरकार द्वारा उनमें किए गए संशोधनों और किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम गहलोत ने किसान आंदोलन पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि, 26 नवंबर को देश जब संविधान दिवस मना रहा था तभी देश के अन्नदाताओं पर लाठियां चलाई जा रही थीं और पानी की बौछारें की जा रही थीं।

सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘किसान अपनी मांगों को रखने दिल्ली नहीं पहुंच सकें इसके लिए सड़कों को खोदा गया और अवरोधक भी लगाए गए। केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के हक को छीनने की कोशिश की जो न्यायोचित नहीं है। किसानों ने अपने खून पसीने से देश की धरती को सींचा है। केंद्र सरकार को उनकी मांगों को सुनकर तुरंत समाधान करना चाहिए।’

https://twitter.com/ANI/status/1333078557518544896?s=20

उन्होंने कहा कि, इस मुश्किल दौर में भी अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान दे रहे अन्नदाता को इस तरह का प्रतिफल नहीं देना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने मांग की है कि, किसानों के हित और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी इन कानूनों पर पुनर्विचार करें। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि, केंद्र सरकार द्वारा इन तीनों विधेयकों को किसानों और विशेषज्ञों से चर्चा किए बिना ही लाया गया।