Salman Khan से मिलने के बाद एक्शन मोड में CM एकनाथ शिंदे, कहा – किसी की दादागिरी नहीं चलेगी

Deepak Meena
Published on:

Eknath Shinde Meets Salman Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई आवास पर 2 अप्रैल को हुई गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस ने तेज गति से जांच शुरू कर दी है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

विक्की गुप्ता और सुनील पाल नाम के आरोपी कथित तौर पर फरवरी से इस वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बिश्नोई गैंग से उनके संबंध की भी जांच शुरू कर दी है। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ये मुंबई है, इसमें अब कोई गैंग वैंग नहीं है, ये पूरा अंडरवर्ल्ड खत्म हो चुका है और ये बिश्नोई-विश्नोई को खत्म कर देंगे हम लोग बिल्कुल। ये मुंबई पुलिस है, ये महाराष्ट्र है, यहां हम किसी को दादागिरी चलाने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा, किसी भी नागरिक को कोई तकलीफ देने की बात करेगा, सलमान तो फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा पॉपुलर फेस है, उसके परिवार की जिम्मेदरी भी हमारी है और सरकार की है। ये जो लोग पकड़े हुए हैं उनकी पूछताछ शुरू है और जड़ तक पूरी इन्क्वायरी की जाएगी।’

यह घटना मनोरंजन जगत में बड़ी चिंता का विषय बन गई है। लोग सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और मुंबई पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।