प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Update Today : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके असर से मध्य प्रदेश के मौसम में भी परिवर्तन नजर आएगा। MP मौसम विभाग के द्धारा मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के बीच ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में 16 मई से 18 मई के दौरान बादल छाने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का आसार बना हुआ है। हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा हो सकती है। वहीं मालवा-निमाड़ और भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में तपिश का प्रभाव देखने को मिलेगा और टेंपरेचर 44 डिग्री के लगभग रह सकता है।

आज इन जिलों में लू की आशंका, 16 के बाद के आसार

Mp Weather Update:मध्यप्रदेश के कई जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी, 10  जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी - Madhyapradesh Weather Update Very Heavy Rain  Warning In Mp Orange Alert For 10

MP मौसम विभाग के द्धारा जारी अनुमान की मानें तो सोमवार को ग्वालियर, खरगोन, धार, रतलाम, गुना, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में गर्म लपट चलने के आसार है। वही दक्षिणी हरियाणा के ऊपर साइक्लोन हवाओं का घेरा बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार शाम तक उत्तर भारत में पहुंचने वाला हे, जिसका असर 16 व 17 मई को दिखाई देगा और 20 मई तक ग्वालियर व चंबल व रीवा संभाग के जिलो में गरज-चमक के साथ मामूली फुहारें पड़ सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में जबलपुर समेत संभाग के जिलों में आंशिक काले मेघ छाए रहेंगे। इसके असर से इंदौर में भी हल्के बादल रह सकते हैं।

Also Read – इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा पैसा ही पैसा, भर जाएगी धन की तिजोरी, रातोंरात होगी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा

पश्चिमी विभोक्ष का असर

Rajasthan Weather Update News: 48 घंटे में होंगे बड़े बदलाव, जान लीजिए  राजस्‍थान का मौसम अपडेट - rajasthan weather update today rain and winter  alert - Navbharat Times

MP मौसम विभाग के अनुसार जारी अनुमान मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू–कश्मीर पर लाइन के रूप में बना हुआ है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन बने हुए हैं। हालांकि इन दो मौसम तंत्रों का भी ख़ास असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। सोमवार को ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बौछारें पड़ सकती है। 17 व 18 मई के बाद इंदौर में भी टेंपरेचर में मामूली कमी देखने को मिलेगी। 19 मई को एक बार फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।

15 से 20 मई तक ऐसा रहेगा मौसम

 

MP मौसम विभाग की मानें तो आज ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन राजस्थान की गर्म हवा 5-6 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेगी, जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। 15 मई को भी मौसम ऐसा रहेगा लेकिन 16-17 मई को हवा में नमी आने से मौसम में बदलाव आएगा और गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी और बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में दो से तीन डिसे की गिरावट आ सकती है।18 मई को बादल छाएंगे और तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।19 मई को फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।