गोगा नवमी पर चलाया जाएगा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2021

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 अगस्त 2021 को वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा देव जी के जन्मोत्सव के महत्वपूर्ण त्यौहार ‘’गोगा नवमी’’ के अगले दिन 01 सितम्बर 2021 को सफाई मित्रों के अवकाश के दौरान शहर के विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों व मुख्य क्षेत्रों सहित समस्त वार्डो में जनभागीदारी से 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 7 बजे से स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान चलाया जावेगा।

Also Read: Indore: गंगा पांडे को बनाया युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष

निगमआयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के समस्त सफाई मित्रों को गोगा नवमी की शुभकामनाएं देते हुए शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि निगम के समस्त सफाई मित्र पुरे सालभर मौसम की परवाह किये बिना और इस वर्ष भी जब कौरोना संक्रमण का दौर चला उस दौरान भी पुरी शिददत से सफाई मित्र हमेशा फिल्ड में रहे। इस समय हम सभी का दायित्व है कि जिस दिन उनकी छुटटी है, उस दिन हम अपने इंदौर शहर को साफ बनाने के लिये अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान से जुडना चाहते है व श्रमदान करना चाहते है तो वह दिनांक 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 7 बजे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होकर इंदौर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।