नहीं रहे शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, अमेरिका में ली आखिरी साँस

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। एक ओर जहा वैश्विक महामारी लाखों लोगी की जान ले रही है। वही दूसरी ओर आज देश ने एक हस्ती को खो दिया। शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को देहांत हो गया। उनका निधन अमेरिका में हुआ। जिसके बाद बड़े-बड़े दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक जताया। पीएम मोदी ने ट्वीटर के जरिये कहा,”पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है।” पीएम मोदी ने कहा, “न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। दुनिया भर में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।”

जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। उनका सम्बन्ध मेवाती घराने से था। उन्होंने संगीत की दुनिया में अपने योगदान 80 साल से अधिक दिया।
उन्होंने न केवल भारत में बल्कि कनाडा और अमेरिका में भी संगीत सिखाया है। उन्होंने कई प्रमुख पुरस्कार को अपने नाम किया।