Indore News : नागरिकों ने श्रमदान के साथ ली ‘जल संरक्षण’ की शपथ

Share on:

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार तथा जल गंगा संवर्धन एवं वन्दे जलम अभियान के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं उनकी सफाई के क्रम में नगरीय क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत कूंए, बावड़ी, तालाब, नदी किनारे किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाइन, एच एम एस, फीडबैक के माध्यम से उनकी सफाई एवं संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जल संकट और जलवायु परिवर्तन के इस दौर में, जल का महत्व और उसकी रक्षा करना अनिवार्य हो गया है। वर्षा जल का उचित प्रबंधन और प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण, न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रोत्साहित करना, सार्वजनिक और निजी भवनों में वर्षा जल संग्रहण की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। साथ ही जल स्रोतों की सफ़ाई के क्रम में नदियों, तालाबों, झीलों और जलाशयों की नियमित सफाई, स्थानीय समुदायों के सहयोग से जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त शिवम वर्मा एवं जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हुए बावड़ी तालाब एवं अन्य जल स्रोतों की जन भागीदारी से सफाई एवं संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है, जिनमें आज नेहरू स्टेडियम से जय महेश मैराथन, जल संरक्षण हेतु निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण के क्रम में पौधारोपण एवं स्वच्छता जन भागीदारी के माध्यम से जल स्रोतों की सफाई के साथ ही नागरिकों को प्राकृतिक जल स्रोतों की रक्षा करना एवं कचरा गंदगी न फैलाने के संबंध में भी शपथ दिलाई गई।

झोनवार – वार्डवार चलाया जल स्रोतों के संरक्षण एवं सफाई का आंदोलन

झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 73, 83, 71, 72, मौलाना आजाद गार्डन, द्रविड़ नगर, सिद्धार्थ नगर, मगर कुआं स्थित प्राकृतिक बावड़ी कुएं की सफाई, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 13 संगम नगर माता मंदिर, बादल का भट्टा, वार्ड क्रमांक 10 बाणेश्वर कुंड की सफाई कार्य में नगर निगम, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही नागरिकों एवं एनजीओ संस्था द्वारा मिलकर सफाई की गई एवं जल संरक्षण कि शपथ ली गई।

झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक

हुकुमचंद पहलवान जिंसी क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 4 शिक्षक नगर बावडी, गुरु कृपा सिया राम मंदिर, पंचवटी नगर, वार्ड क्रमांक 7 वीरगडी हनुमान मंदिर बावड़ी, वार्ड क्रमांक 8 मल्हारगंज लाल अस्पताल, रुक्मिणी नगर स्थिति कुऐ एवं बावड़ी की सफ़ाई।

झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 6 हंस दास मठ बर्फ कारखाना वाली बावड़ी, गणेश मंदिर परिसर बावड़ी सफाई, झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 58 सदर बाजार भूत बावड़ी, नयापुरा उर्दू स्कूल के पास कुआ सफाई, झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 इंद्रपुरी शिव मंदिर कुआं, झोन क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 27 बजरंग नगर गीता बावड़ी, वार्ड क्रमांक 74 ब्रह्मपुरी गणेश मंदिर, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 कंचन बाग कुआं, झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 23 क्लर्क कॉलोनी कुआं, वार्ड क्रमांक 55 खारा कुआं मुराई मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 54 आजाद नगर, व्हाट कमिंग 45 लाला का बगीचा बड़ा कुआं, झोन क्रमांक 16 नगीन नगर कुआं, झोन क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 44 वार्ड करने के पास स्थित बावड़ी, झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 नहर भंडारा, झोन क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 21 श्याम नगर श्रीराम वाटिका कुआं, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 53 सुमति नगर आजाद नगर स्थित कुएं में बॉडी की सफाई की जाकर जल संरक्षण की शपथ ली गई।

झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 49 तिलक नगर, वार्ड क्रमांक 10 शिव मंदिर महानंदा के पास कुआं, झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 82 फूटी कोठी परिसर कुआं, झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 20 खातीपुरा राम मंदिर, झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 छोटा बिलावली तालाब, व्हाट क्रमांक 81 दत्त मंदिर कुआं, झोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 33 आदर्श मौलिक नगर कुआं, झोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 40 खजराना चौराहा स्थित तालाब, झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 जयसिंह पैलेस कुआं, वार्ड 77 आसाराम बापू चौराहा स्थित कुआं, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 83 चंदन नगर पानी की टंकी के पास स्थित कुआं बावड़ी, वार्ड क्रमांक 71 बैंक कॉलोनी पानी की टंकी, वार्ड 72 केसर बाग रोड कुआं, वार्ड क्रमांक 2 चंदन नगर लोहा गेट कुआं, वार्ड क्रमांक 73 लाल बहादुर शास्त्री नगर कुआं, वार्ड 80 पाराशर नगर कुआं, झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 09 कमला नेहरू नगर बावडी,
झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 54 मुसाखेड़ी बावड़ी, वार्ड क्रमांक 48 गीता नगर, झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 09 आशिक मियां का कुआं मालगंज, झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 अहिल्या माता कॉलोनी, व्हाट क्रमांक 46 सोमनाथ की चाल दीपिका मैदान, झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 85 श्रुति पैलेस सेक्टर बी, झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 66 राजमहल कॉलोनी शिव मंदिर कुआं, झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 65 साधु वासवानी नगर कुआं, झोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 39 दिलीप नगर, वार्ड क्रमांक 27 गीता बावड़ी, झोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 42-43 रविंद्र नगर, झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 शांतिनगर, झोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 15 गांधीनगर कस्तूरी नगर, झोन क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 28 मेघदूत गार्डन स्थित बावड़ी एवं कुएं की सफाई का कार्य किया गया एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।