तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भले ही शुभमन गिल केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस छोटी सी पारी ने उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान बन गए हैं।
विराट और अजहर का रिकॉर्ड पीछे छूटा

कोहली ने 2018 में इंग्लैंड में 593 रन बनाए थे, जबकि अजहरुद्दीन ने 1990 में 426 रन बनाए थे। गिल ने इससे पहले के मैचों में 585 रन बना लिए थे, और इस टेस्ट में सिर्फ 9 रन बनाते ही विराट को पीछे छोड़ दिया।
600 रन पूरे करने वाले तीसरे टेस्ट कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान बतौर कप्तान 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और साउथ अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ ने ऐसा किया था।
अब राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने की बारी
बतौर बल्लेबाज़, गिल अब सिर्फ 1 रन पीछे हैं राहुल द्रविड़ से, जिन्होंने 2002 में 602 रन बनाए थे। गिल की नजर अब इस रिकॉर्ड पर है, जो वह टेस्ट की दूसरी पारी में आसानी से तोड़ सकते हैं।