कोरोना काल में जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आने वाले मसीहा एक्टर सोनू सूद निरंतर इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे है, इस बार भी वे खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटे है, आये दिन उनकी मदद के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन बार सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोरोना से मरने वालों के बच्चो के भविष्य के बारे में देश की सरकार और संगठनों से अपील कर रहे है।
सोनू सूद ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर बच्चो के भविष्य को लेकर सरकार से अपील की है-
इस वीडियो में सोने ने कहा है कि “नमस्ते मैं आज गुजारिश करना चाहता हूं सरकार से और सभी उन लोगों से जो मदद में आगे आना चाहते हैं, हमने देखा है इस कोरोना की दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने बहुत सारे परिवार ने अपने परिवार के सदसयं खोए हैं, बच्चों ने अपने मां-बाप खो दिए, किसी के मां गुजर गई तो किसी के पिता, कई लोगों के दोनों गुजर गए और वो बचे बहुत छोटे हैं, कोई 9 साल का तो कोई 8-12 साल का, मैं हमेशा सोचता हूं उनके भविष्य का क्या होगा”
पूरे देश को मिल के इस मुहिम में जुड़ना है। @EduMinOfIndia pic.twitter.com/ei9QJYtDcF
— sonu sood (@SonuSood) April 29, 2021
इस वीडियो में आगे सोनू ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि “मैं सारी सरकार से अपील करता हूं कि एक रूल बनना चाहिए कि इस कोविड के दौरान जिन-जन लोगों ने अपने परिवार के सदसयं खोए हैं उन बच्चों की पूरी पढ़ाई स्कूल से लेकर कॉलेज तक, चाहे वे सरकारी स्कूल में पड़ते हो या फिर प्राइवेट में उनकी पड़ैए फ्री ऑफ़ कॉस्ट होनी चाहिए, ताकि जिन्होंने अपने मां-बाप को खोया है वे अपना भविष्य सेफ कर सके, खासकर जिन्होंने इस कोविड के दौरान जिन लोगों ने अपने परिवार वालों को खोया है उनके लिए रूल बनना चाहिए, मैं उन लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं जिनकी आवाज में ताकत है वो आगे आए, धन्यवाद”
अभी हालही में सोनू ने अपनी मदद करने के बाद वाली फीलिंग को जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपना फोन का स्क्रीन दिखाते नजर आ रहे थे, इस वीडियो में बहुत सी नोटिफिकेशन थी, जिसमें सिर्फ मदद की गुहार थी।