मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुँचे फ़ग्गन सिंह कुलस्ते के आवास, एकांत में की चर्चा

Share on:

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक पहुँचे फ़ग्गन सिंह कुलस्ते के आवास। दिल्ली स्थित कुलस्ते के आवास में मोहन यादव और कुलस्ते में एकांत में हो रही चर्चा। 8 वी बार सांसद बने हैं कुलस्ते 7 वी बार मण्डला लोकसभा से विजयी हुए हैं फ़ग्गन सिंह कुलस्ते। बता दें की फग्गन सिंह कुलस्ते की छवि उनके राजनीतिक जीवन से पहले और बाद में जनता के बीच रहने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरह रही है।