छतीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार शिक्षा विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया का संचालन करने की तैयारी कर रही है। शिक्षा विभाग के द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव का भी निर्माण कर लिया गया है। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में 10 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत है। प्रस्ताव हफ्तेभर बाद यानी 6 सितंबर को प्रस्तावित भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में रखे जाने की संभावना है ।
Also Read-Delhi : कोरियर कर्मचारी की आँखों में झोंकी मिर्च, लूटी 2 करोड़ की ज्वेलरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी
जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले ही शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए घोषणा की थी। इसी घोषणा की प्रतिक्रिया के स्वरूप में छतीसगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा 10 हजार शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव बनाया गया है।
सहायक शिक्षक के पद होंगे सबसे ज्यादा
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शिक्षक भर्ती योजना के अंतर्गत सबसे अधिक पद सहायक शिक्षक के होंगे। सहायक शिक्षकों के कुल रिक्त पद 5000 होने की जानकारी शिक्षा विभाग ने दी है। इसके साथ ही मिडिल स्कूल के शिक्षकों के पद 3 हजार रहेंगे। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 2 हजार लेक्चरर नियुक्त होंगे।