Indore : महाकाल की नगरी में जप ले शिव शंभू का नाम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 5, 2022

इंदौर(Indore): दशहरा मैदान पर आज सायंकाल जब भगवान की आराधना सुर- संगीत के साथ हुई तो सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। राग भूपाली में” गाइए गणपति जगवंदन” से शुरुआत करके अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शर्मा बंधु पंडित राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा व मिथिलेश शर्मा ने राम जन्मोत्सव के इस उत्सव में हर्ष उल्लास के रंग बिखेर दिए। आते भी राम कहो जाते भी राम कहो, “बोलो बोलो आंखें खोलो गाए प्रभु का नाम सीताराम” से श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया।

Indore : महाकाल की नगरी में जप ले शिव शंभू का नाम

Read More : Indore Crime: पति से विवाद के बाद गुस्से में आई महिला, झोपड़ी में आग लगाकार ली दो मासूमों की जान

 

Indore : महाकाल की नगरी में जप ले शिव शंभू का नामराग शिवरंजनी में गाया भजन “महाकाल की नगरी में जप ले शिव शंभू का नाम” बड़ा ही खूबसूरत बन पड़ा था। नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने मीराबाई की रचना लोक शैली के संगीत में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया बोलथे “म्हारे चाकर राखो जी” नवरात्रि में ही माता की भेंट ,आराधना करते हुए सुगम संगीत शैली में माता तेरे चरणों में जगदंबे शीश झुकाऊं गाया और लोकगीत शैली में गाया भजन मेरे अवगुण चित ना धरो काफी खूबसूरत बन पड़ा था राग जैजैवंती में गाया गया “जब जानकी नाथ सहाय करे तब कौन बिगाड़ करे तोरो* को श्रोताओं ने बड़े शांत चित से सुना एवं तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।

Read More : फर्जी मैसेज के खिलाफ Whatsapp ने उठाया बड़ा कदम, अब काम नहीं करेगा ये फीचर

कीबोर्ड पर मनोज जटिया, ऑक्टोपैड पर हरीश शेर, वायलिन पर संजय सिंह, तबले पर अरुण कुशवाह ,व ढोलक पर अखिलेश शर्मा ने संगत दी।सबके राम राम जन्मोत्सव समिति के अमित जैन ,महेंद्र चौहान व प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि आज प्रातः 10:30 बजे से भगवान राम का अभिषेक हुआ और हवन पूजन के पश्चात 4:00 बजे से मनोरंजन मेला प्रारंभ हुआ सायंकाल 7:00 बजे आरती विशेष में मंत्रोच्चार पूजन के साथ सर्वप्रथम गणेश जी की आरती की गई एवं तत्पश्चात मां अंबे, राम जी, शंकर भगवान एवं हनुमान जी की संगीतमय आरती की गई। दिनांक 5 अप्रैल को नृत्य नाटिका महिषासुरमर्दिनि का मंचन एवं दंड व शस्त्र विद्या किशोरीयो द्वारा प्रदर्शित होगी प्रातः काल 9:00 से 12:00 के बीच हवन पूजन एवं अभिषेक होगा साईं काल 4:00 बजे से जन्मोत्सव मेला प्रारंभ होगा