इंदौर पहुंचा केंद्र सरकार का दल, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की ली जानकारी

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: July 25, 2022

इंदौर। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के उच्च स्तरीय दल ने इंदौर का दौरा किया। दल ने शहर के स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट का अवलोकन करने, स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर पहुंचकर जानकारी लेने और प्रबंध निदेशक से मिलकर योजना संबंधी चर्चा की। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय़ में सहायक सचिव रूप में पदस्थ आईएएस अधिकारी अभिषेक सराफ ने दल के साथ स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के अवलोकन के लिए सोमवार को पोलोग्राउंड इंदौर का दौरा किया।

Must Read- संसद के मानसून सत्र में हुए हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने उठाया सख्त कदम, कांग्रेस के चार सदस्यों को किया निलंबित

उन्होंने मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर से भी चर्चाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान पावर फायनेंस कार्पोरेशन के अधिकारी अंकुश गोयल , सौरभ सिंह, स्मार्ट मीटर सेल के मुख्य अभियंता एसआर बमनके, मुख्य अभियंता कार्य एसएल करवाड़िया, अधीक्षण अभियंता डीएस चौहान, नवीन गुप्ता आदि मौजूद थे। दल ने लगभग 4 घंटे स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर रूककर मीटर स्थापना, फीडर चयन, कम्यूनिकेशन, बिलिंग, बिजली चोरी वाले संदिग्ध उपभोक्ताओं की पहचान, ट्रांसफार्मर की रीडिंग से मिलान, स्मार्ट मीटर स्थापना के मूल उद्देश्यों की पूर्ति की रिपोर्ट आदि की जानकारी प्राप्त की। दिल्ली से आए के दल के सदस्यों ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के बारे में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी जानकारी व जिज्ञासाओं का समाधान किया।