नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के 2nd term के एग्जाम की डेट सामने आ गई है। बता दें कि, परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी हालांकि 10th और 12th की परीक्षाओं की डेटशीट बाद में आएगी। वहीं एक बार फिर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। सीबीएसई (CBSE) ने कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टर्म 1 और 2 में करने का फैसला किया था।
ALSO READ: खुड़ैल : ‘रजत फार्म’ कॉलोनी अवैध घोषित, दोषियों पर होगी FIR
हालांकि अभी तक CBSE ने 10वीं 12वीं के टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकती है। जो बच्चे टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर मार्कशीट के तौर पर रिलीज़ किए जाएंगे।
Central Board of Secondary Education (CBSE) will conduct the term-2 board exams for Class 10 and 12 in offline mode from April 26, 2022 pic.twitter.com/ricRahVNYR
— ANI (@ANI) February 9, 2022
ऐसे देखें टर्म 1 का रिजल्ट
बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट 31 जनवरी तक जारी किए जाने थे लेकिन अब छात्रों के रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकते हैं। रिजल्ट्स के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, CBSE Board परीक्षा के रिजल्ट UMANG ऐप, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।