Indore News : साड़ी व्यापारी के घर चोरी करने वाले फरार इनामी बदमाश पकड़ाएं

Share on:

इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र अंतर्गत 582 एम जी रोड इन्दौर में रहने वाले राजवाडा के साडी व्यापारी पलास जैन पिता राजेन्द्र जैन ने थाना तुकोगंज मे रिपोर्ट किया था कि एम जी रोड स्थित उनके घर में घरेलू काम करने वाला नौकर घर को सूना पाकर उनके घर से सोना,चाँदी व नगदी चुराकर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 496/2021 धारा 381 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इन्दौर शहर में चोरी,नकबजनी जैसी घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी को निर्देशित किया गया था। जिनके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 इन्दौर (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज इन्दौर को कार्य योजना तैयार कर आरोपियों की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

उक्त तारतम्य में तुकोगंज पुलिस टीम द्वारा संदेही नौकर की तलाश शुरु की गयी । मुखवीर सूचना पर दिनांक 05-10-2021 को संदिग्ध नौकर सुनील पिता रमेश कीर निवासी ग्राम कोटडाबाडा तहसील गढी थाना लोहारिया जिला बांसवाडा राजस्थान व उसके साथी दिनेश उर्फ दिलीप पिता लालजी कीर निवासी सदर को मय मौटर सायकल के नेहरु पार्क के पास से पकडा जिनसे पूछताछ करने पर उसके द्धारा अपने दो और अन्य साथियों महेन्द्र व विष्णु के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिनके पास से चोरी किये गये सामान में से 171 ग्राम सोना कीमती करीबन 3,50,000/- रुपये व नगदी 50000/- रुपये व एक मोटर सायकल जप्त की गयी व अन्य आरोपियानों के संबंध में पूछताछ की जा रही थी । पूछताछ में उन्होंने बताया था कि फरार आरोपी महेन्द्र व विष्णु के पास भी चोरी का काफी माल है, पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी।

फरार आरोपियानों की तलाश में टीम बनाकर आरोपियानों के पैत्रक गाँव में होने की सूचना प्राप्त होने पर राजस्थान में कई जगहों पर दविश दी गयी थी किन्तु आरोपियानों की गिरफ्तारी नही होसकी थी आज दिनांक को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपियान राजकुमार ब्रिज के नीचे मरी माता मंदिर के पास बस में बैठकर कहीं जाने की फिराक में हैं सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी महेन्द्र उर्फअरुण पिता धनजीकीर उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोटडावाडा तहसील गढी लोहारिया जिला बाँसवाडा राजस्थान व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से करीबन 4,00,000/- रुपये के सोने के आभूषण जप्त किये गये । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के उनि आर एल मिश्रा, कार्यवाहक प्रआर 1221 किशोर सांवलिया, कार्यवाहक प्रआर 1500 लोकेश गाथे, आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल, आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान व आरक्षक 3635 अरुण शर्मा व सायवर सेल के आरक्षक विकाश,दुष्यन्त राठौर व अमित खत्री की अहम भूमिका रही ।