नवोदय विद्यालय में 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 16, 2021

इंदौर 16 नवम्बर, 2021
जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर के प्राचार्य श्री ओ.पी. शर्मा ने बताया है कि इंदौर (Indore) जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) मानपुर मे सत्र 2022-23 मे कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन भरे जाने वाले आवेदन पत्रों (admission application) की अंतिम तिथि 15 नवम्बर से बढ़कर 30 नवम्बर कर दी गई है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन भरे जा सकते है।

ALSO READ: Indore: आईडेंटिफिकेशन प्रतियोगिता में 30 नवंबर तक दे सकते है आवेदन

उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन जिले का एक मात्र आवासीय सह शिक्षा वाला शिक्षण संस्थान है, जिसमें प्रवेश के लिए जिले के किसी शासकीय अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं आवेदन कर सकते है। सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन भरे जाने वाले आवेदन पत्रों की भी अंतिम तिथि भी 30 नवम्बर है जिसमें कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।