Cannes 2022: Deepika Padukone ने ब्लैक सूट में बरपाया कहर, फैंस हुए दीवाने

Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर जगह छाई हुई है. पहले ही दिन से उन्होंने अपने कमाल के लुक से फैंस को दीवाना बना दिया है. रेट्रो लुक में नजर आने के बाद रेड कारपेट पर दीपिका को खूबसूरत साड़ी में देखा गया था और अब उनका नया लुक सामने आया है. इस लुक में दीपिका काफी खूबसूरत नजर आ रही है.

दीपिका (Deepika) की ब्लैक आउटफिट में जो तस्वीर सामने आई है वह कान्स फेस्टिवल (Cannes Festival) में इंडियन पेविलियन के उद्घाटन की है. इस दौरान दीपिका ने इंडियन सिनेमा को लेकर कई बातें कहीं और बोला कि वह चाहती है कि कान्स फेस्टिवल इंडिया में हो. दीपिका के साथ इस दौरान मिनिस्टर अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है.

Cannes 2022

Cannes 2022: Deepika Padukone ने ब्लैक सूट में बरपाया कहर, फैंस हुए दीवाने

Must Read- दबंग टूर को लेकर Jacqueline Fernandez ने बोला झूठ, बढ़ी मुश्किलें 

कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ब्लैक सूट पहना इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस कैरी किया था. जिसमें उनका लुक शानदार लग रहा था. अपने ब्लैक सूट के साथ मिडल पार्टेड स्लीक हेयर बन न्यूड मेकअप और रेड लिपस्टिक में दीपिका स्टनिंग लग रही थी. अपने लुक को दीपिका ने फैंसी नेकपीस के साथ हाईलाइट किया हुआ था इसके अलावा उन्होंने कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की थी.

Cannes 2022: Deepika Padukone ने ब्लैक सूट में बरपाया कहर, फैंस हुए दीवाने

फेस्टिवल्स एक वीडियो भी सामने आया है जहां उद्घाटन के दौरान दीपिका पादुकोण उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े घूमर पर नाचती ने दिखाई दी. खास बात यह रही कि फोक सिंगर Mame Khan ने यह गाना गाया. जबसे दीपिका का लुक सामने आया है फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. ब्लैक सूट से पहले दीपिका के दोनों लोग भी फैंस को काफी पसंद आए थे.