सीहोर में बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि को बचाने का अभियान जारी, CM शिवराज ने बुलाई सेना, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

ashish_ghamasan
Published on:

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान बीते 14 घंटे से जारी है। बता दें की कल मंगलवार दोपहर खेलते समय ढाई साल की मासूम 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे निकलने का काम किया जा रहा है। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। मासूम बच्ची की पहचान सृष्टि कुशवाहा के रूप में की गई है।

मासूम बच्ची खुदाई के दौरान चट्टानों में कंपन के कारण पहले 25 फिर 50 और अब 100 फीट नीचे गहराई में जाकर फंस गई है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए सेना सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बोरवेल के ऊपर तगाड़ी ढंकी थी, जिसपर मंगलवार दोपहर बच्ची का पैर पड़ा और बच्ची बोरवेल में समा गई।

बच्ची को बचाने के लिए आर्मी भी बुलाई गई है, आर्मी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची के मूमेंट नहीं आ रहे हैं। खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही हार्ड हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना के अधिकारियों से बात की तो सेना की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।

Also Read – कैबिनेट बैठक में सरकार ने BSNL के लिए खोला खजाना, 89000 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी

लगातार जमीन की खुदाई की जा रही है। बच्ची को ओर से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, लेकिन लगातार उसे ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं, सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। पूरा मामला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के ग्राम बडी मुंगावली का है। रेस्क्यू टीम बच्ची की कैमरे से मॉनिटर कर रही है। पथरीली जमीन होने के चलते खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं। खुदाई के बाइब्रेशन से बच्ची और नीचे धंस रही।