By Elections 2024: बीजेपी ने विभिन्न 4 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, , जिसके अनुसार हिमाचल में कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिया गया। बता दे कि हिमाचल प्रदेश में 6 सीट पर उपचुनाव होना है, जहां कांग्रेस के 6 विधायक बागी हो गए हैं। आइयें देखें जारी की गई लिस्ट..
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को चुनाव और 4 जून को वोटों की गिनती की जायेगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता के बाद खाली हुई छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के यह छह विधायक शामिल है, जिनके नाम इस प्रकार है- सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, देवेंदर भुट्टो, इंदिरा दत्त लखनपाल और चैतन्य शर्मा जिन्हेंअयोग्य घोषित किए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।