Saving Scheme: बच्चों के भविष्य लिए बेहद खास हैं ये स्किम, रोजाना करें बस इतने रुपए की बचत, मिलेगी लाखों की रकम

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 21, 2023

Money Saving Scheme : जब बच्चे छोटे होते है तभी से माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता लगी रहती है। हमेशा अपने बच्चों के लिए सोचते है की उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो। इसलिए हर माँ बाप चाहे गरीब ही क्यों न हो, अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ते हुए देखना चाहते है। आजकल महंगाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है ऐसे अगर आप अभी से अपने बच्चों के लिए बचत करेंगे तो आपको आगे चलकर ये रकम काम आ सकती है और उनके भविष्य को सुनहरा बना सकते है।

इस प्लान का नाम “बाल जीवन बीमा योजना (Bal Jeevan Bima Yojana)” है। यह जीवन बीमा योजना का संचालन पोस्ट ऑफिस के द्वारा होता है। जिसमे निवेश करने से बच्चों को के लिए वित्तीय सुरक्षा राशि जमा कर सकते है। 5 से 20 वर्ष तक की आयु वाले बच्चे इस स्किम का लाभ ले सकते है। अगर अभिभावक की उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो वह पॉलिसी नहीं ले सकते है।

मैच्योरिटी से पहले अगर अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे का प्रीमियम माफ कर दिया जाता है। प्रीमियम राशि का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना कर सकते है। इसका लाभ केवल परिवार में दो बच्चों को ही मिल सकता है। इस स्किम के तहत आप रोजाना 6 रुपये की बचत करके लाखों की राशि का फंड जमा कर सकते है।

इस प्लान के अंतर्गत 180 रुपये से लेकर 540 रुपये तक का मासिक प्रीमियम भुगतान कर सकते है। इस हिसाब से 5 वर्षों के लिए पॉलिसी लेने पर रोजाना 6 रुपये और 20 वर्ष के लिए पॉलिसी लेने पर रोजाना 18 रुपये की बचत करनी होगी। मैच्योरिटी पर 1 लाख रुपये तक का सम एश्यॉर्ड मिलता है। 1000 रुपये के सम एश्यॉर्ड पर सालाना 48 रुपये का बोनस भी मिलता है।