इंदौर को बनाएं एमएसएमई के माध्यम से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का हब

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: September 26, 2023

ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की टीम ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय की टीम से मुलाकात की एवं केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे जी हेतु ज्ञापन सोंपा l उनके बिहाफ पर एडिशनल डेवलपमेंट कमिश्नर मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया अश्विनी लाल मैडम एवं उनकी टीम से मुलाकात की एवं चर्चा की l

इंदौर के लिए हर्ष का विषय है कि अश्विनी जी मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी है एवं भोपाल से ही हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि इंपोर्ट सब्सीट्यूट यानी कि जो प्रोडक्ट हम विदेशों से मांगते हैं उन्हें मध्य प्रदेश से बनाया जाए उदाहरण के लिए कंप्यूटर चिप मैन्युफैक्चरिंग या अन्य इसी प्रकार के उत्पाद को मैन्युफैक्चरिंग किया जाए l उसके लिए मदद करेगी एवं किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट बढ़ाया जाए इसके लिए भी मंत्रालय को रिकमाङ करेंगीं l

इंदौर को बनाएं एमएसएमई के माध्यम से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का हब

इंदौर को बनाएं एमएसएमई के माध्यम से एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का हब

संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंदौर मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है l मध्य प्रदेश भारतवर्ष के हृदय में स्थित है l विदेशी उत्पादों की भी डिलीवरी यहां से 24 घंटे में देश के किसी भी कोने में हो सकती है l देश के बड़े पोर्ट और बंदरगाह जैसे नावाशेवा , कांडला और मुंद्रा इंदौर से कुछ ही घंटे की दूरी पर स्थित है lअतः हमारा आपसे निवेदन है की इंदौर को एक देश का इंपोर्ट एक्सपोर्ट हब बनाया जाए l इसके अलावा हम मध्य प्रदेश के 52 जिलों के उत्पादों का एक प्रदर्शन केंद्र भी इंदौर में बनाना चाहते हैं l जिसे वन डिस्ट्रिक्ट मेनी प्रोडक्ट्स के नाम से ओडीएमपी किया जा सकता है l

जिसमें सूक्ष्म मध्य एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों का प्रदर्शन यहां इंदौर में किया जाएगा और सीधे विदेशी निवेशकों को इंदौर आमंत्रित कर उत्पादों को दिखाया जाएगा एवं उनके साथ खरीदी बिक्री के सौदे किए जा सकेंगे l यदि आप इसमें हमारी मदद करें तो हमारा संगठन इस कार्य को बखूबी निभा सकता है l आशा है आप हमारी मंशा को समझते हुए इस कार्य में हमारी मदद करेंगे l जिससे मध्य प्रदेश का औद्योगिक विकास तो होगा ही, साथ ही साथ भारत के औद्योगिक विकास को भी एक नयी गति मिलेगी l