7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एक और बड़ा तोहफा, DA को लेकर लागू होगा ये नया नियम, वेतन में आएगा जबरदस्त उछाल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 25, 2024

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार होली से पहले ही तोहफा दे चुके है। आपको बता दें केंद्र सरकार ने उनका DA बढ़ाकर 50% कर दिया था। ऐसे में इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से इसे लागू किया गया है। अब मार्च खत्म होने पर एरियर के साथ इसका भुगतान भी कर दिया जाएगा। अब केंद्र सरकार एक और तोहफा देने जा रही है, 28 मार्च की शाम AICPI इंडेक्स के नए नंबर्स आने वाले है। क्योंकि, 29 मार्च को गुड फ्राइडे है और फिर शनिवार-रविवार, इसलिए लेबर ब्यूरो 28 मार्च को ही इसे जारी कर देगा। इसमें कर्मचारियों को एक और नई खुशखबरी मिल जाएगी। आपको बता दें DA का स्कोर 50% से आगे बढ़ेगा। क्योंकि, 50 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर तो इसे शून्य करने का नियम बनाया गया है।

मिलेगा 50 फीसदी DA

केंद्रीय कर्मचारियों का DA साल 2024 में गणित बदलने जा रहा है। ऐसे में 1 जनवरी से लागू होने वाले DA की तस्वीर अब बिल्कुल साफ होती नजर आ रही है। आपको बता दें कर्मचारियों को 50 फीसदी DA मिलना है। इसके बाद जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को DA 50 फीसदी मिलेगा। अब नियम का ये कहता है कि 50 फीसदी डीए होने के बाद इसे बेसिक वेतन में इक्क्ठा करके इसके फिर शून्य से इसकी गणना शुरू की जाएगी। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है। इसका मतलब अभी DA की गणना 50% से आगे ही होगी।

1 जुलाई 2024 से होगा लागू नया DA

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एक और बड़ा तोहफा, DA को लेकर लागू होगा ये नया नियम, वेतन में आएगा जबरदस्त उछाल

दरअसल, मोदी सरकार ने साल 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू करते समय DA को शून्य कर दिया था। ऐसे में नियमों के अनुसार डीए जैसे ही 50 प्रतिशत तक पहुंचेगा, इसे फिर से शून्य कर दिया जाएगा और 50% के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे उनकी बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। उदाहरण के लिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है, तो उसे 50% DA का 9000 रुपए मिलेगा. लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से डीए को शून्य कर दिया जाएगा। इसका मतलब बेसिक सैलरी का रिविजन होकर 27000 रुपए हो जाएगी। हालांकि, इसके लिए सरकार को फिटमेंट में भी बदलाव करना पड़ सकता है।