T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल हुए बाहर, अक्षर पटेल बने उप-कप्तान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 20, 2025
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस चयन में कई कड़े फैसले लिए गए हैं, जिसका असर टीम के संतुलन पर साफ दिखाई दे रहा है। सबसे चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को लेकर है, जिन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है।

टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी। वहीं, चयनकर्ताओं ने एक बड़ा बदलाव करते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान नियुक्त किया है। यह फैसला गिल के बाहर होने के बाद लिया गया है, जो पहले नेतृत्व समूह का हिस्सा माने जा रहे थे।

ईशान किशन को मिला ईनाम, रिंकू सिंह की वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए यह चयन अच्छी खबर लेकर आया है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि रिंकू सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा गया था, जिस पर काफी चर्चा हुई थी। अब वे मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

सूर्यकुमार और गिल के फॉर्म पर थी नजर

विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं है। टीम को अब केवल 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का खराब फॉर्म बड़ी चिंता का विषय था। गिल को जहां बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं कप्तान सूर्या के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन को सुधारने की बड़ी चुनौती होगी।

भारतीय टीम

स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह।